- Hindi News
- Entertainment
- Bollywood
- Ranveer Singh Shared A Funny Throwback Video, When Pooja Tried To Eat Cake From Hegde’s Plate, Rohit Shetty Said This Is A Strange Animal
21 मिनट पहले
रणवीर सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक मजेदार BTS वीडियो शेयर किया है। ये वीडियो उनकी अपकमिंग फिल्म ‘सर्कस’ की शूटिंग के दौरान का है। इस वीडियो में बहुत सारे केक और पेस्ट्री नजर आ रही है। रणवीर अपना हिस्सा खत्म कर चुके और उनकी नजर पूजा हेगड़े के भी केक पर है जैसे ही वो उसे खाने के लिए आगे आते हैं पूजा उनके सामने से केक हटा देती हैं और उसी बीच रोहित शेट्टी एक शानदार डायलॉग मारते हुए कहते हैं,’अजीब जानवर है ये कितना भी खाए बस भूखा ही रहता है।’ वीडियो में रणवीर का एक्सप्रेशन फैंस को काफी पसंद आ रहा है। इस थ्रोबैक वीडियो को शेयर करते हुए रणवीर ने कैप्शन में लिखा, ‘शेयरिंग केयरिंग है, लेकिन @hegdepooja को केवल केक की परवाह है!’
बता दें, रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘सर्कस’ में पूजा हेगड़े, रणवीर सिंह के अलावा जॉनी लीवर, जैकलीन फर्नांडीज, अश्विनी कालसेकर, मुकेश तिवारी और सिद्धार्थ जाधव जैसे कलाकार नजर आएंगे। इस फिल्म में दीपिका पादुकोण का एक स्पेशल डांस नंबर भी है। ‘सर्कस’ 23 दिसंबर को ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी।