7 टन रंगोली पाउडर से बनाई सोनू की 87,000 वर्ग फीट बड़ी फोटो, एक्टर ने शेयर किया वीडियो | 87,000 square feet big photo of Sonu made with 7 tons of Rangoli powder, actor shared video

एक घंटा पहले

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद लॉकडाउन के बाद से जनता के फेवरेट एक्टर बन गए हैं। वहीं सोनू सूद भी जनता की मदद करने का एक भी मौका नहीं छोड़ते हैं। जहां सोनू फैंस को उनकी मुंह मांगी चीज देकर खुश कर रहे हैं, वहीं फैंस भी अपने हीरो के लिए कुछ न कुछ खास करते ही रहते हैं। हाल ही में गणतंत्र दिवस को मौके पर सोनू सूद के एक फैन ने उन्हें बेहद खूबसूरत सरप्राइज दिया है, जिसका एक वीडियो सोनू ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो में सोनू एक फैन ने सोनू सूद की 87000 स्कैवयर फीट रंगोली बनाई है, जो दुनिया में एक रिकॉर्ड बन गई है। ये रंगोली सोलापुर शहर के रहने वाले चित्रकार विपुल श्रीपाद मिराजकर ने बनाई है। उन्होंने इस बनाने में काफी समय लगा और साथ ही 7 टन से ज्यादा रंगोली कलर्स का इस्तेमाल किया गया है। वीडियो के सामने आते ही सोशल मीडिया पर फैंस विपुल की जमकर तारीफ कर रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए सोनू ने कैप्शन में लिखा, ‘मैं इस वक्त बहुत विनम्र महसूस कर रहा हूं सबसे बड़ी रंगोली का विश्व रिकॉर्ड। 87000 वर्ग फुट। 7 टन रंगोली कलर्स।’ इसके साथ उन्होंने हाथ जोड़ने वाला इमोजी भी शेयर किया है।

सोनू ने अपने फैंस को कहा शुक्रिया
अपने फैन द्वारा बनाई गई इस रंगोली के बारे में बात करते हुए सोनू सूद ने कहा, ‘मेरे पास शब्द नहीं हैं और लोगों द्वारा दिखाए गए प्यार के लिए मैं बहुत विनम्र हूं, मैं सोलापुर के विपुल को धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने 87,000 वर्ग फुट की सबसे बड़ी रंगोली का विश्व रिकॉर्ड स्थापित करने का यह मुकाम हासिल किया और मैं मुझे उस पर गर्व है।’

सुनील शेट्टी ने दिया रिएक्शन

इस वीडियो पर फैंस के अलावा सेलेब्स ने भी अपना रिएक्शन दिया है। बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी ने भी हार्ट इमोजी शेयर की है।

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *