249 रुपए प्रति लीटर पर पहुंचा, 4 दिन में 35 रुपए गिरी पाकिस्तानी करेंसी | Petrol-diesel price increased by 16% in Pakistan

इस्लामाबादकुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक
वित्त मंत्री इशाक डार ने पेट्रोल के दाम बढ़ने की घोषणा की। - Dainik Bhaskar

वित्त मंत्री इशाक डार ने पेट्रोल के दाम बढ़ने की घोषणा की।

पाकिस्तान में पेट्रोल के दाम बड़ गए हैं। पाकिस्तानी अखबार ‘डॉन’ के मुताबिक, वित्त मंत्री इशाक डार ने आज सुबह इसकी घोषणा करते हुए कहा कि पेट्रोल और डीजल की कीमतें 35 रुपए बढ़ा दी गई है। पहले पेट्रोल की कीमत 214 रुपए थी, जो अब 249 रुपए हो गई है।

गहरे आर्थिक संकट में फंसे पाकिस्तान की शाहबाज शरीफ सरकार ने पाकिस्तान में सभी पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स की कीमत बढ़ाई है। इसके साथ ही वहां पेट्रोल-डीजल की कीमतों ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। डीजल की कीमत 262 रुपए प्रति और केरोसिन की कीमत 187 रुपए प्रति लीटर हो गई।

पाकिस्तानी रुपया भी कमजोर हुआ
पाकिस्तान की मुसीबतें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। 27 जनवरी को लगातार दूसरे दिन पाकिस्तानी रुपया डॉलर के मुकाबले 11.17 रुपए नीचे लुढ़क गया। यानी पाकिस्तान को कुछ भी आयात करने के लिए अब प्रति डॉलर के हिसाब से 266 रुपए देने होंगे। 26 जनवरी को पाकिस्तान की करेंसी में रिकॉर्ड 24 रुपए की गिरावट दर्ज की गई थी।

इस खबर को अपडेट किया जा रहा है…

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *