राखी सावंत की मां का निधन, हास्पिटल के बाहर फूट फूट कर रोती दिखीं | Rakhi Sawant Mother Death; Jaya Bheda Passes Away Of Cancer

एक घंटा पहले

राखी सावंत की मां जया का कल यानी 28 जनवरी को निधन हो गया। वो काफी समय से मुंबई के टाटा मेमोरियल कैंसर हास्पिटल में भर्ती थीं। राखी की मां को कैंसर और ब्रेन ट्यूमर था। कल राखी और उनके करीबी दोस्तों ने जया के निधन की पुष्टि की। राखी अंतिम समय में अपने मां के साथ ही थीं। उन्हें हास्पिटल के बाहर अपनी मां की बॉडी को बाहर ले जाते देखा गया। इस दौरान वो पूरी तरह बेसुध नजर आईं।

राखी ने अपने सोशल मीडिया पर मां को याद करते हुए लिखा है, ‘आज मेरी मां का हाथ मेरे सर से उठ गया, अब मेरे पास खोने को कुछ नहीं बचा।’ आज राखी की मां का मुंबई में अंतिम संस्कार किया जाएगा।

राखी ने सोशल मीडिया पर बयां किया दर्द
राखी ने अपनी मां के साथ हॉस्पिटल की एक वीडियो शेयर उन्हें याद किया। राखी ने लिखा, आज मेरी मां का हाथ सर से उठ गया, अब मेरे पास खोने को कुछ नहीं है। मैं आपसे प्यार करती हूं मां, आपके बिना कुछ नहीं रहा, अब कौन मेरी पुकार सुनेगा, मुझे गले कौन लगाएगा। अब मैं क्या करूं, कहां जाऊं। आई मिस यू आई।

राखी सावंत ने 9 जनवरी को रोते हुए एक लाइव चैट किया था। इस दौरान उन्होंने कहा कि उनकी मां जया को ब्रेन ट्यूमर और कैंसर है और इसकी वजह से वो हॉस्पिटल में एडमिट हैं। उन्होंने लोगों से उनकी मां के लिए प्रार्थना करने की अपील भी की थी।

2021 में मदद के लिए सामने आए थे सलमान खान
बता दें कि अप्रैल 2021 में राखी की मां ने पित्त की थैली से ट्यूमर हटाने के लिए सर्जरी करवाई थी, जो बाद में कैंसर बन गया। उस दौरान राखी की मदद के लिए सलमान खान और उनके भाई सोहेल खान आगे आए थे। मां के ठीक होने के बाद राखी ने सलमान और सोहेल खान का शुक्रिया अदा किया था।

इसके अलावा कुछ दिन पहले राखी ने एक वीडियो शेयर कर बताया था कि उनकी मां के इलाज के लिए मुकेश अंबानी ने मदद की है। उन्होंने कहा, ‘मैं अंबानी जी का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं। अंबानी जी मां के इलाज में मदद कर रहे हैं। उन्होंने हॉस्पिटल में लगने वाले फीस को कम करा दिया है।’

सेलेब्स ने सवेंदना व्यक्त की
राखी की मां के निधन पर जैकी श्रॉफ, रश्मि देसाई, मान्यता दत्त, निशा रावल, रिद्धिमा पंडित और अली गोनी ने अपनी संवेदना व्यक्त की, साथ ही राखी को इस मुश्किल हालात में ढांढस भी दिलाया।

अपनी शादी को लेकर चर्चा में थीं राखी
राखी सावंत हाल ही अपनी शादी को लेकर चर्चा में थीं। राखी सावंत के उनके बॉयफ्रेंड आदिल खान संग कोर्ट मैरिज की तस्वीरें वायरल हुईं थीं। खुद राखी ने अपने सोशल मीडिया पर अपनी शादी का ऐलान किया था। राखी ने अपनी शादी की भनक किसी को नहीं होने दी थी।

हालांकि उनके बॉयफ्रेंड आदिल ने शुरुआत में शादी के बारे में कुछ भी कहने के मना कर दिया था, लेकिन बाद में उन्होंने माना कि उनकी और राखी की शादी हो गई है। शादी के बाद राखी के धर्म परिवर्तन की भी खबरें आई थीं। जानकारी के मुताबिक, राखी ने अपना नाम फातिमा रख लिया है, और इस्लाम कबूल कर लिया है।

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *