धर्मशाला2 मिनट पहले
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में एक मार्च से होने वाले भारत और ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच के लिए हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में एक से 5 मार्च तक आयोजित होने वाले भारत और ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच के लिए एचपीसीए की ओर से अध्यक्ष आरपी सिंह की अध्यक्षता में 13 कमेटियों का गठन किया गया जिनकी रविवार को एक बैठक स्टेडियम में आयोजित की गई।
बैठक में विभिन्न कमेटियों के सदस्यों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। एचपीसीए के सचिव अवनीश परमार ने बताया कि रविवार को हुई बैठक में मैच के सफल आयोजन को लेकर बनाई गई कमेटियों को उनकी जिम्मदारियां सौंपी गई। उन्होंने बताया कि धर्मशाला के लिए यह एक बड़ा मौका है कि यहां दूसरा टेस्ट भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा है। इस मैच के सफल आयोजन को लेकर एचपीसीए ने अपनी ओर से सभी तैयारियों को अमलीजामा पहनाना शुरू कर दिया है।

25 फरवरी को धर्मशाला पंहुच जाएंगी दोनों टीमें
वहीं अगर बात भारत और ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच की करें तो दोनों टीमें 25 फरवरी को धर्मशाला पंहुच जाएंगी। 26, 27 और 28 फरवरी को दोनों टीमें प्रैकिटस सैशन में हिस्सा लेंगी। मैच एक मार्च से पांच मार्च के बीच खेला जाएगा।
13 कमेटियों का किया गया है गठन
भारत और ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच के सफल आयोजन के लिए एचपीसीए ने कमेटियों का गठन किया है। धर्मशाला में आयोजित बैठक में एचपीसीए अध्यक्ष आरपी सिंह ने कमेटियों को जिम्मा सौंपा है। टीमों के स्वागत के लिए आठ सदस्यीय स्वागत कमेटी बनाई गई है। जबकि हाउसकीपिंग कमेटी में चार सदस्य के अलावा छह स्वयंसेवी होंगे।
सुरक्षा कमेटी में पांच सदस्यों के साथ छह स्वयंसेवी होंगे। कैटरिंग कमेटी में चार, मीडिया कमेटी में दो, परिवहन कमेटी में तीन, मैदान कमेटी में चार, मेडिकल कमेटी में चार, विज्ञापन, ब्रॉडक्रास्ट कमेटी में दो, एक्रीडेशन कमेटी में दो, टिकटिंग कमेटी में दो और प्रशासनिक कमेटी में दो सदस्यों को रखा गया है। एचपीसीए के सचिव अवनीश परमार ने कहा कि टेस्ट मैच के लिए 13 कमेटियों का गठन किया गया है।